कप्तान गंभीर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह बताया हार का कारण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मई 2017, 1:28 PM (IST)

बेंगलूरु। दो बार के चौंपियन मुंबई इंडियंस ने यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-10 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार रात दो बार के ही चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा फाइनल में जगह बना ली। मुंबई ने कोलकाता को 18.5 ओवर में 107 रन पर ढेर करने के बाद 14.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

मुंबई रविवार को पहली बार फाइनल में पहुंचे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से भिडेगा। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने हार का कारण टीम के शुरुआती झटकों को बताया है। गंभीर ने मैच के बाद कहा कि पिछले मैच के बाद ही हमने चर्चा की थी कि इस विकेट पर 160-70 तक पहुंचना मुश्किल है।

हमें 140 के आस-पास तक पहुंचना चाहिए था, लेकिन शुरू में जल्दी-जल्दी विकेट खोने के कारण हम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। 107 इतना बड़ा स्कोर नहीं है जिससे कि आप विपक्षी टीम को ऑलआउट कर सको।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गंभीर ने कहा कि हमें 1-2 गेंदबाजों को टारगेट करना चाहिए था और उनके खिलाफ अधिक रन बनाना चाहिए था। हमारे पास दो मौके भी आए थे जिसे हमने गंवा दिए। खिलाडियों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और हम अगली बार फिर एक नई रणनीति के साथ लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर क्वालीफायर-2 का टिकट कटाया था।

ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10