पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 10:34 PM (IST)

जयपुर। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने पावटा पंचायत समिति में साधारण सभा की गत बैठक में अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत समिति पावटा के प्रागपुरा में शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की कि कई विभागीय अधिकारी पंचायत समिति की बैठकों में नहीं आते। इस पर उन्होंने पंचायत समिति की विकास अधिकारी को गत बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों की सूची जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। इन अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगे से कोई भी अधिकारी पंचायत समिति की बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो उन्हें पंचायत समिति की प्रधान से पूर्व में अनुमति लेनी होगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जिला कलेक्टर को प्रागपुरा के अलावा भूरी भड़ाज, कैराड़ी, पाथरेड़ी, प्रेमनगर, भोनावास, मंडा, भोजपुरा, पावटा, कुनेड़, भाकरी, बडऩगर, पाचूडाला, द्वारिकपुरा व राजनोता सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने सामूहिक एवं व्यक्तिगत मसलों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए। महाजन ने उनके प्रकरणों के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा

रात्रि चौपाल में विधायक फूलचंद भिंडा, पंचायत समिति की प्रधान रेखा मीना, सरपंच एलन स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण रामेश्वर सिंह सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम