गुरूग्राम की बेटी ने लहराया हरियाणा बोर्ड में परचम, 12वी में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हरियाणा में किया दूसरा स्थान प्राप्त

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 6:15 PM (IST)

गुरूग्राम। गुरूग्राम के सुल्तालपुर की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लड़कियां माता पिता के लिए सम्मान का प्रतीक है । सुल्तालपुर गावं की कोमल ने 12वी कक्षा में 96.2 प्रतिशत अकं प्राप्त कर हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपना व जिले का नाम रोशन किया है। कोमल ने अपनी मेहनत और हौसले से अपने सपने को पंख लगा दिए है। इस होनहार बेटी की आगे की पढाई की जिम्मेदारी एक एनजीओ ने ली है।

अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी कठिनाई या परिस्थिति आपका रास्ता नही रोक सकती यही साबित कर गांव सुल्तानपुर के साधारण किसान परिवार की बेटी कोमल ने जिसमें 12वी की हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।

अपनी सफलता से कोमल व उनके परिवार में हर्ष व खुशी का माहौल है पूरा गावं कोमल को उसकी सफलता के लिए बधाई दे रहा है और उनके आगे उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है। कोमल की भी इच्छा आगे और मेहनत कर भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने की हे जिसके लिए भी एक सामाजिक संगठन ने कोमल की आगे की पढ़ाई और आईएएस बनने को का जिम्मा ले लिया है।

कोमल ने साबित कर दिया कि जो लोग बेटियों को गर्भ में मार देते है वो गलत है क्योकि जब गुरूग्राम पूरे प्रदेश में 12वी के परीक्षा परिणामों में काफी पिछे आया है जो इस बेटी ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर कुछ लाज बचाने की कोशिश तो की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे