दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना : 16 स्थानों पर लगेंगे 21 मई को शिविर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 5:18 PM (IST)

जयपुर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अंतर्गत 19 जून से घरेलू कनेक्शन जारी करने के लिए बिजली सबके लिए योजना शुरू की गई है। अभियान के तहत 21 मई को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र के 10 सर्किल में कुल 16 शिविर लगाए जाएंगे।
निगम के प्रबंध निदेशक मेहाराम विश्नोई ने बताया कि योजना के तहत ऐसे घरेलू आवास जो ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं, उन सभी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएंगे। यह शिविर 21 मई को राजसमंद में 3, झुंझुनूं, सीकर, प्रतापगढ़ एवं नागौर में 2-2, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ एवं डूंगरपुर में एक-एक स्थान पर लगाए जाएंगे। शिविर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे