डायरिया का प्रकोप,चार बच्चों की अब तक मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 1:48 PM (IST)

मथुरा के थाना नौहझील इलाके के कस्बा सुरीर मे डायरिया का प्रकोप फैल गया है डायरिया से अब तक आसपास के इलाके में चार बच्चोंं की मौत हो गयी है । वहीं 5 दर्जन से अधिक से बच्चे बीमार हो गये है । कस्बा सुरीर इलाके के सिकन् दरपुर नगला जगरूपा भिदौनी आदि आसपास के गॉवों में डायरिया ने अपने पैर पसार दिये है । डायरिया के प्रकोप से चार बच्चों की मौत हो गयी है । वहीं 60से अधिक बच्चे बीमार हो गये है।


बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है । डायरिया के प्रकोप के चलते बच्चों को अचानक उल्टी दस्त होने लगते है भीषण गर्मी के चलते डयरिया से अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है । बीमारी के फैलते ही हालांकि स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गॉवों में पहुॅचकर बच्चों का परीक्षण शुरू कर दिया है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डायरिया से बच्चों की मौत से इंकार कर रहे है । जब इस बारे में सी एम ओ से बात करने की कोशिश की गयी तो कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे