बिजली बोर्ड के एक खास फरमान से कई घरों में छाएगा अंधेरा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 1:07 PM (IST)

भावानगर/किन्नौर। राज्य बिजली बोर्ड का एक खास फरमान गरीब तबके के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। अब राज्य बिजली बोर्ड कारगुजारी ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों पर भारी पड़ने लगी है। दरअसल किन्नौर जिले की भावावैली में लोगों को बोर्ड ने 12 महीने का बिजली का बिल एक सप्ताह में जमा करने का फरमान जारी कर दिया है। यदि निर्धारित तारीख को बिल जमा नहीं हुआ तो कई लोगों के बिजली के क्नेकशन भी कट सकती हैं। इससे भावावैली के 14 गांव के लोगों में हड़कम्प मंच गया है। हजारों में बिजली बल चुका पाना कई लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया सहप्रभारी, पूर्व प्रधान राज कुमार नेगी ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर अंगुलियां उठानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड क्षेत्र के लोगों को समय-समय पर बिल देने की व्यवस्था करें अन्यथा भाजपा प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड की उदासीनता के चलते भावावैली के लोगों को 12 महीने का बिजली का भारी भरकम बिल एक साथ थमाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा 12 महीने का बिजली बिल एक साथ थमाएं जाने से खासकर गरीब तबके के लोगों पर असर पड़ रहा है। बिजली का बिल 12 महीने का थमाएं जाने से अधिकत्तर लोगों का बिल हजारों में आ गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इनका कहना है ...

बोर्ड के उच्च पद पर बैठे अधिकारियों के ध्यान में यह मामला कई बार लाया गया। लेकिन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जान बूझ कर लोगों को परेशानी में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी बोर्ड द्वारा एक साथ बिल लोगों दिया गया था। इससे साफ जाहिर है कि बिजली बोर्ड द्वारा जान बूझ कर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकत्तर लोग हजारों में बिजली बिल एक साथ नहीं चुका सकते है। ऐसे में 12 महीने के बिल को बोर्ड ग्रामीणों से किश्त के तौर पर लें ताकि गरीब तबके का व्यक्ति बिजली का बिल चुका सकें।
- राज कुमार नेगी, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया सहप्रभारी व पूर्व प्रधान

स्टाफ की कमी के कारण लोगों को देरी से बिल दिए जा रहें है। उन्होंने कहा कि अब डिवीजन को एक और कर्मचारी मिल गया है। इससे आने वाले समय में लोगों का समय-समय पर बिल दिए जाएंगे।
- जितेश नेगी, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता


ये भी पढ़ें - बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!