ICJ में करारी हार के बाद पाकिस्तान अब बना रहा नई लीगल टीम

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 1:07 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में मिली करारी शिकस्त से पाकिस्तान हैरान है। गुरुवार को भारत के पक्ष में आए फैसले के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। पाकिस्तान मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, देश में उपजे इस गुस्से से निपटने के लिए अब पाक सरकार आईसीजे में जिरह करने के लिए नए वकीलों की टीम बना रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि नई टीम पाकिस्तान का पक्ष मजबूती से रखेगी।
बता दें कि आईसीजे ने भारत की याचिका पर फैसला देते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर मामले की पूरी सुनवाई होने तक रोक लगा दी है। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि, सरताज अजीज आईसीजे में पाक की ओर से पेश वकीलों का बचाव करते दिखे। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, अजीज ने कहा कि पाकिस्तानी वकीलों ने ‘बहादुरी के साथ’ देश का पक्ष इंटरनेशनल कोर्ट के सामने रखा। अजीज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा बेहद अहम है और देश को मूलभूत अधिकारों की हिफाजत करनी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दें कि आईसीजे के फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों और कई कानूनी एक्सपर्ट्स ने नवाज शरीफ सरकार की तीखी आलोचना की थी। नवाज सरकार पर पाकिस्तान का पक्ष इंटरनेशनल कोर्ट में ढंग से न रखने का आरोप लगाया गया। पाकिस्तान टुडे में छपे एक आर्टिकल में लिखा गया, ‘वक्त आ गया है, जब पाकिस्तान को अपनी रणनीति की समीक्षा करनी चाहिए और आईसीजे में केस लडऩे के लिए नई लीगल टीम बनाई जाए।’ हालांकि, इस आर्टिकल में आईसीजे के न्याय क्षेत्र को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के एक रिटायर्ड जज ने भी कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आईसीजे के न्याय क्षेत्र पर सवाल उठाया। रिटायर्ड जज शेख उस्मानी ने द डॉन को कहा, ‘यह पाकिस्तान की गलती है कि वह आईसीजे में पेश हुआ। उन्हें वहां जाना ही नहीं चाहिए था। उन्होंने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।’

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी