रैंबो के हिन्दी रीमेक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ, 2018 में होगी प्रदर्शित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मई 2017, 12:31 PM (IST)

हीरोपंती और बागी के जरिये हिन्दी फिल्मों में एक्शन को नए स्तर पर ले जाने वाले टाइगर श्रॉफ निर्माता निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द की अगली फिल्म में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनन्द की यह फिल्म हॉलीवुड सुपर हिट फिल्म ‘रैंबो’ का ऑफिशियल रीमेक होगी। हॉलीवुड अभिनेता सिल्वस्टर स्टेलॉन की रैंबो अस्सी के दशक की सुपर हिट फिल्मों में शामिल होती है। सिल्वस्टर स्टेलॉन ने रैंबों को सफलतम सीरीज में तब्दील किया था। टाइगर श्रॉफ इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उनका कहना है कि वो कभी भी सिल्वस्टर स्टेलॉन की जगह नहीं ले पायेंगे। इस रीमेक फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनन्द करेंगे और इसे एम. कैपिटल वेंचर, ओरिजनल एंटरटेनमेंट, इपेक्ट फिल्म्स और सिद्धार्थ आनन्द पिक्चर्स के द्वारा निर्मित किया जायेगा। इस रीमेक को बडे स्तर पर निर्मित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुछ दिनों पहले तक इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर चर्चाएं हो रही थीं लेकिन उनके साथ कोई भी बातचीत फाइनल नहीं हो पायी। उसके बाद इस फिल्म का प्रस्ताव टाइगर श्रॉफ को दिया गया जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है। सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित यह फिल्म फरवरी 2018 में फ्लोर पर जायेगी और इसे 2018 के अंत तक प्रदर्शित करने की योजना है। रैंबो को हिन्दी में बनाया जायेगा तो इसमें कुछ देसीपन भी भी रखा जायेगा। रैंबो के रीमेक में नजर आने वाले टाइगर श्रॉफ का कहना है, ‘मैं हमेशा से मार्शल आट्र्स में एक्टिव रहा हूं और बचपन से मुझे एक्शन फिल्मों का शौक रहा है ऐसे में यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है। वैसे मैं सोचता हूं कि मैं कभी भी सिल्वस्टर सर की जगह नहीं ले पाऊंगा लेकिन मुझे लगता है कि मैं बचपन से अपने आपको इसी के लिए तैयार कर रहा था।’

ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें

सिद्धार्थ का इस फिल्म के बारे में कहना है, ‘रैंबो एक आइकॉनिक फिल्म है। हमारे समय में यह बहुत बडी एक्शन फिल्म थी। मैं बचपन से ऐसे हीरोज को देखकर बढा हुआ हूं। टाइगर श्रॉफ इस रोल को काफी अच्छा निभा सकते हैं।’ फिलहाल इस फिल्म के लिए सिर्फ टाइगर श्रॉफ का चयन किया गया है शेष स्टार कास्ट और तकनीशियनों का चयन किया जाना बाकी है। सिद्धार्थ आनन्द निर्देशित अंतिम फिल्म ऋतिक रोशन अभिनीत बैंग-बैंग थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन फिर भी यह फिल्म सफलतम नहीं थी।

ये भी पढ़ें - 16 की मुस्कान, 49 के पार, आज भी बेहद खूबसूरत हैं माधुरी