नन्हे तैराकों ने दिखाई उत्साह-उमंग की बानगी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 11:11 PM (IST)

बीकानेर। स्थानीय राजीव गांधी तरणताल एमएम ग्राउंड पर जिला तैराकी संगम की ओर से आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर वर्ग के नौनिहाल व किशोरवय बालकों ने उत्साह व उमंग से स्पर्धा इवेंट्स के फाइनल में भाग लेकर अपनी काबिलियत दिखाई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि फुटबॉलर भरत पुरोहित ने प्रतियोगियों को गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि शशांक जोशी थे। अध्यक्षता मुक्ति संस्था के सचिव कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। जिला संघ के सचिव चंद्रशेखर जोशी ने स्पर्धाओं में प्रशिक्षकों के योगदान को सराहा। इस अवसर पर अतिथियों व अभिभावक तथा प्रतिभागी परिषद की ओर से तैराक प्रशिक्षक गिरिराज जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में दिनेश स्वामी, कमल हर्ष, रामेश्वर ओझा, शशि शेखर जोशी एवं अन्य शारीरिक शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। भरत पुरोहित, राजेन्द्र जोशी, शशांक जोशी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण, रजत कांस्य मैडल एवं पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता में भजनीता को गोल्ड, खुशी चौधरी को रजत तथा अवेक्षा चौधरी को कांस्य पदक दिया गया। तैराकी संघ की और से चंद्र शेखर जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सब जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 से 30 मई को उदयपुर में आयोजित की जाएगी।

तैराकी के फाइनल परिणाम
बॉयज ग्रुप प्रथम में 50 मीटर फ्री स्टाइल में गौरव छंगाणी, दर्शन बिस्सा, दुष्यन्त ओझा क्रमश: तीन स्थानों पर रहे, जबकि 100 मीटर फ्री स्टाइल बॉयज ग्रुप द्वितीय में प्रथम केशव बिस्सा, द्वितीय सूर्यान्स पारीक तथा तृतीय स्थान पर शशांक शर्मा रहा। 50 मीटर फ्री स्टाइल बॉयज के तीसरे ग्रुप में चिराग चौहान प्रथम, देव बिस्सा द्वितीय और अगस्त्य स्वामी तृतीय स्थान पर रहा। वहीं 50 फ्री स्टाइल बॉयज ग्रुप के चौथे ग्रुप में प्रथम मधुर स्वामी, द्वितीय युवराज आचार्य और तीसरा स्थान लविश ने प्राप्त किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे