बच्चों का पूरा डाटा रखें होस्टल संचालक : मनन चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 8:22 PM (IST)

कोटा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने बच्चों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में कोटा कोचिंग संस्थानों और होप संस्थान, सीडब्ल्यूसी कोटा सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने होस्टल संचालकों को सख्त हिदायत दी कि बाल श्रम नहीं कराएं तथा होस्टल में रहने वाले बच्चों का डाटा रखें। साथ ही कोचिंग संस्थानों को बच्चों का पूरा रिकॉर्ड रखने को कहा।

चतुर्वेदी ने कहा कि हम बच्चों का बचपन खो रहे हैं। हम राष्ट्र की धरोहर बचपन को नहीं खो सकते। जल्द ही कोचिंग संस्थानों और होस्टल्स के लिए निर्देशिका जारी होगी और पिछले निर्देशों में से जिनकी अनुपालना नहीं हुई उनके बारे में जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही बच्चों को डिप्रेशन से बाहर लाने के लिए एक रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें पांच हजार से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मनन के मुताबिक अब कोचिंग संस्थानों को सभी स्टूडेंट्स का डाटा पोर्टल पर अपडेट करना होगा और राज्य बाल आयोग के साथ उसे शेयर करना होगा। इसके अलावा सभी कोचिंग संस्थानों को पेरेंट्स फीडबैक फॉर्म भी भरना होगा।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम