SYL पर धनखड़ बोले- सभी दल राजनीति छोड़ एक साथ अपने हक के लिए काम करें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 5:09 PM (IST)

झज्जर। हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के आरोप को सिरे से खारिज किया है। प्रदेश के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह से एक रोज पहले सीबीआई ने 7 घंटे तक पूछताछ की थी, जिसे कांग्रेस ने बदले की भावना की कार्रवाई बताया था।

कृषि मंत्री ने कहा कि सीबीआई देश की सबसे बडी़ एजेंसी है और वो सारी जांच अपने तरीके से करती है। रही बात हुड्डा साहब की तो हुड्डा साहब स्वयं ये कहते थे कि मेरी जांच करा ली जाए, अब जांच हो रही है तो हुड्डा साहब को परेशान होने की बजाए जांच में सहयोग करना चाहिए।

कृषि मंत्री ने एसवाईएल को लेकर इनेलो द्वारा किए जा रहे है धरना प्रदर्शन पर कहा कि ये समय राजनीति करने का नही है। राजनीति के चलते ही तो अब तक नहर का निर्माण नही हो पाया है। जब सबकुछ हमारे हक में है तो राजनीति छोडकर सभी दलो को एक होकर नहर के निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यालय के फैसले को लागू कराना चाहिए। ये समय साथ खडे होने का है। कृषि मंत्री वीरवार को झज्जर में लोगो की समस्याएं सुनने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे