अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने सहकार भवन का किया औचक निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 4:56 PM (IST)

जयपुर। अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) सहकारिता अर्चना सिंह ने गुरुवार को सहकार भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों के बारे में जानकारी ली।

सिंह ने भवन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। उन्होंने भवन के तलघर में स्टोर रूम में गंदगी पर नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा अनुपयोगी सामान को निस्तारित किया जाए। उन्होंने रिकॉर्ड रूम को बेहतर ढंग से संधारित करने के भी निर्देश दिए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) सुरेन्द्र सिंह, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) ओमप्रकाश एवं तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार कार्तिकेय मिश्रा उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा