राज्य में पहली बार दिए जाएंगे उद्योग रत्न पुरस्कार, नवाचारों को मिलेगा प्रोत्साहन : उद्योग मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 4:53 PM (IST)

जयपुर। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने घोषणा की है कि इस वर्ष से राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्योगों को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी, वहीं प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में नवाचारों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को और अधिक बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिल सकेगा।

उद्योग मंत्री शेखावत ने बताया कि राज्य में यह पहला मौका है, जब औद्योगिक प्रतिष्ठानों को उद्योग रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की प्रत्येक श्रेणी में चार-चार पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकर वर्ग में से एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 14 पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।

शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित एमएसएमई नीति के तहत प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्यमों को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है और इसी की क्रियान्विति में इस साल के पुरस्कारों के लिए 30 मई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार सितंबर में आयोजित होने वाले एमएसएमई दिवस समारोह में दिए जाने प्रस्तावित हैं।

उद्योग आयुक्त व सचिव सीएसआर कुंजीलाल मीणा ने बताया कि राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए विभागीय वेबसाइट या जिला उद्योग केन्द्र से जानकारी ली जा सकती है। इच्छुक उद्यमी आवेदन डाउनलोड कर या जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन लेकर आवेदन मय अनुलग्नकों के व्यक्तिगत या डाक द्वारा संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में 30 मई तक जमा करा सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे