3 घंटे चली बारिश से हम सभी परेशान हो गए थे : कल्टर नाइल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 3:34 PM (IST)

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी नाथन कल्टर नाइल का कहना है कि तीन घंटे तक चली बारिश के कारण सभी खिलाड़ी परेशान हो गए थे।

मैन ऑफ द मैच चुने गए नाइल ने कहा कि टीम के खिलाडिय़ों को आशा नहीं थी अब खेल हो पाएगा, क्योंकि आप दो बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से मात दी। इस मैच के दौरान बारिश ने बाधा डाली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ 129 रनों का लक्ष्य रखा।

तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली बारिश थमने के बाद कोलकाता को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इन छह ओवरों में दो ओवर पावर प्ले के थे। इस लक्ष्य को कोलकाता ने 5.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोल्टर नाइल ने कहा, मैच के बीच में जब बारिश हुई थी, तो हम आश्वस्त थे कि यह जल्द ही रुक जाएगी, क्योंकि आईपीएल का मैच 11.50 पर पूरी तरह से समाप्त हो जाता है। हालांकि, बारिश होती रही और इससे हम परेशान हो गए, क्योंकि आप दो बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते। हमारे लिए विकेट अच्छी रही। टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।

पीयूष चावला ने हैदराबाद के लिए रन बना रहे कप्तान डेविड वार्नर को आउट कर अहम विकेट लिया। वे हैदराबाद के स्कोर को 130 से 160 तक पहुंचा सकते थे। चोट से वापसी करने वाले कोल्टर नाइल ने एलिमिनेटर मैच में कोलकाता के लिए 20 रन देकर तीन अहम विकेट लिए थे।

कोल्टर नाइल ने कहा, सिर पर लगी चोट ने मुझे इस मैच में उतना प्रभावित नहीं किया, जितना यह कुछ दिन पहले कर रही थी। मैं रात को 10 बजे सो जाता था और सुबह सात बजे उठता था और उठने के बाद मुझे सिर दर्द होता था। हालांकि, अब यह परेशानी खत्म हो गई है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - IPL-10 : नं.1 मैक्सवेल से आगे निकलेगा कोई और! देखें टॉप-10