ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने डेविड वार्नर, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मई 2017, 3:02 PM (IST)

नई दिल्ली। आईपीएल-10 में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के सफर पर ब्रेक लग गया है। हैदराबाद को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को बरसात से बाधित एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर चार गेंद पहले सात विकेट से जीत दर्ज कर क्वालीफायर-2 मुकाबला खेलने की योग्यता हासिल कर ली।

हैदराबाद भले ही यह मैच हार गया, लेकिन उसके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर एक व्यक्तिगत उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहे। दरअसल वार्नर ने 37 रन की पारी के दौरान आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा छू लिया और वे यहां तक पहुंचने वाले कुल पांचवें और पहले विदेशी बल्लेबाज हैं।

30 वर्षीय वार्नर के 114 मैच में 40.54 औसत व 142.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 4014 रन हो गए हैं। वार्नर के खाते में 36 अर्धशतक व तीन शतक हैं और उनका टॉप स्कोर 126 रन है। वार्नर सनराइजर्स से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेले हैं।

अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 9 और विदेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 101
रन : 3626
औसत : 41.20
स्ट्राइक रेट : 151.20
50/100 : 21/5
टॉप स्कोर : नाबाद 175 रन


ये भी पढ़ें - इस मामले में टॉप-10 में उनादकत ऐसे हैं इकलौते गेंदबाज, देखें...

एबी डिविलियर्स

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 129
रन : 3473
औसत : 38.16
स्ट्राइक रेट : 148.16
50/100 : 22/3
टॉप स्कोर : नाबाद 133 रन


ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

ब्रेंडन मैकुलम

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस, कोच्चि टस्कर्स केरला, कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 103
रन : 2753
औसत : 28.09
स्ट्राइक रेट : 131.22
50/100 : 13/2
टॉप स्कोर : नाबाद 158 रन


ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

शेन वाटसन

टीम : राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 102
रन : 2622
औसत : 31.21
स्ट्राइक रेट : 138.65
50/100 : 14/2
टॉप स्कोर : नाबाद 104 रन


ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

शॉन मार्श

टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
मैच : 71
रन : 2477
औसत : 39.95
स्ट्राइक रेट : 132.74
50/100 : 20/1
टॉप स्कोर : 115 रन


ये भी पढ़ें - यह कमाल करने वाले 7वें बल्लेबाज बने एमएस धोनी, देखें टॉप-10

जेक्स कैलिस

टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
मैच : 98
रन : 2427
औसत : 28.55
स्ट्राइक रेट : 109.22
50/100 : 17/0
टॉप स्कोर : नाबाद 89 रन


ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज

ड्वेन स्मिथ

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस
मैच : 91
रन : 2385
औसत : 28.39
स्ट्राइक रेट : 135.20
50/100 : 17/0
टॉप स्कोर : नाबाद 87 रन


ये भी पढ़ें - IPL-10 : खिताबी दौड से बाहर हुई 4 टीमों के 10 खिलाडी हैं खास क्योंकि...

किरोन पोलार्ड

टीम : मुंबई इंडियंस
मैच : 121
रन : 2327
औसत : 29.08
स्ट्राइक रेट : 146.44
50/100 : 12/0
टॉप स्कोर : 78 रन


ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

एडम गिलक्रिस्ट

टीम : डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब
मैच : 80
रन : 2069
औसत : 27.22
स्ट्राइक रेट : 138.39
50/100 : 11/2
टॉप स्कोर : नाबाद 109 रन

ये भी पढ़ें - IPL-10 : नं.1 मैक्सवेल से आगे निकलेगा कोई और! देखें टॉप-10