पूर्ण विकसित छात्रावासों में आयोजित होंगे आवासीय प्रशिक्षण शिविर : शिक्षा राज्य मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 मई 2017, 10:18 PM (IST)

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए हैं कि आगामी चरण में शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर राज्य के पूर्ण विकसित कस्तूरबा गांधी आवासीय, नवोदय एवं शारदे छात्रावासों या समुचित अच्छी सुविधाओं युक्त धर्मशालाओं आदि में आयोजित किए जाएं। उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण शिविरों के अंतर्गत शिक्षकों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

देवनानी बुधवार को शासन सचिवालय में आवासीय प्रशिक्षण शिविरों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आवासीय प्रशिक्षण शिविरों के संबंध में शिक्षक संघ राष्ट्रीय, शिक्षक संघ (सियाराम) तथा अन्य शैक्षिक संगठनों द्वारा प्रदत्त कराई गई जानकारी को गंभीरता से लेने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि जहां-जहां अव्यवस्थाएं और असुविधाएं हैं, उनके सुधार की त्वरित कार्रवाई की जाए।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि संभागीय स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों के संबंध में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों के लिए वहां समुचित शौचालय, स्नानगृह तथा अन्य सुविधाएं हों। उन्होंने शिक्षकों से अपील भी की है कि वे इन प्रशिक्षण शिविरों में रुचिपूर्ण भाग लेकर प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें।

शिक्षा मंत्री देवनानी ने ग्रीष्मकालीन आवासीय प्रशिक्षण शिविरों के अंतर्गत शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए गर्मी के मौसम में वहां प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी बैठक में विशेष रूप से निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर कक्षों में पर्याप्त कूलर आदि की व्यवस्थाएं करने, स्वच्छ पेयजल एवं भोजन की व्यवस्था करने के विशेष निर्देश दिए।

प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत संभागियों की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रशिक्षण से मुक्त रखे जाने के संबंध में भी निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अंतर्गत गर्भवती शिक्षिका संभागियों को, ऐसी महिला शिक्षिकाएं जिनके शिशु की आयु 6 माह तक हो, उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से छूट दी की जाएगी। इसके अलावा ऐसे शिक्षक जिनकी सेवानिवृत्ति में एक वर्ष का समय शेष हो, उन्हें भी प्रशिक्षण शिविर से मुक्त रखे जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

आवासीय प्रशिक्षण शिविर से कैंसर, ब्रेनहेमरेज आदि असाध्य रोगों से पीडि़त शिक्षकों को मुक्त रखे जाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा ऐसी महिला शिक्षक जिनके बच्चे मानसिक रूप से विमंदित एवं किसी असाध्य रोग से पीडि़त हैं, उन्हें प्रशिक्षण शिविर में रात्रि विश्राम से मुक्त रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे