मोदी कैबिनेट का फैसला: पहले बच्चे पर मां को मिलेंगे 6000/-

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 मई 2017, 8:54 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में पहले बच्चे के जन्म पर मां को छह हजार रूपये दिये जाएंगे। केंद्र सरकार ने मातृत्व लाभ कार्यक्रम के तहत इस प्रावधान को सभी राज्यों में लागू करने को मंजूरी दे दी है। यह रकम तीन किश्तों में दी जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मातृत्व लाभ कार्यक्रम का मकसद महिलाओं को प्रसूति समय में होने वाली पोषक तत्वों की कमी पूरी करने में मदद करना है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह राशि पहले बच्चे के गर्भधारण के समय से लेकर प्रसव के समय तक तीन किस्तों में दी जाएगी। गर्भावस्था के पंजीकरण के दौरान एक हजार रूपये दिये जाएंगे। इसके बाद प्रसव के समय तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मां के खाते में शेष पांच हजार रूपये जमा कराएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा