पुलिस ने रेड लाइट एरिया से चार नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 मई 2017, 8:03 PM (IST)

मेरठ। थाना दिल्ली गेट के कबाडी बाजार क्षेत्र में पुलिस के एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक एनजीओ की मदद से रेड लाईट एरिया में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस और एनजीओ के लोगो नें चार नाबालिग लडकियों को मौके से छुडाया। इसके अलावा मौके से कोठे की संचालिका को भी हिरासत में लिया गया है।

दरअसल इलाहाबाद का फ्रीडम फोम नाम का एक एनजीओ है, जिसका मुख्य कार्यालय बैंगलौर में है। इस एनजीओ के साथ कुछ विदेशी युवक भी जुड़े हुए हैं। इस एनजीओ को सूचना मिली थी कि यहां के रेड लाईट एरिया में कुछ नाबालिग युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही की। छापेमारी में इस एनजीओ से जुडे दो विदेशी युवक भी मौजूद रहे जो ऐसी लड़कियों को इस धंधे से निकालने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें - ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे