‘बेईमान’ कहने वाले को शिल्पा शेट्टी ने दिया 100 करोड मानहानि का नोटिस

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 मई 2017, 3:00 PM (IST)

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने सरेआम बेईमान कहने वाले व्यवसायी रवि मोहनलाल भालौटिया को 100 करोड की मानहानि का लीगल नोटिस दिया है। इस नोटिस में इस सेलिब्रिटी जोडे ने स्वयं को बेईमान कहने का खंडन किया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले व्यवसायी रवि मोहनलाल भलौटिया ने फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को लीगल नोटिस दिया था। उन्होंने राज और शिल्पा पर 24 लाख की बेईमानी का आरोप लगाया था। यहां तक कि उन्होंने सरेआम उन्हें बेईमान कहा था। राज कुंद्रा ने इस बात का खंडन करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने खुद तो बात नहीं की लेकिन उनकी तरफ से बयान जरूर जारी हुआ जिसके मुताबिक इस खबर की पुष्टि हुई है। राज और शिल्पा ने रवि मोहनलाल भलौटिया के ऊपर 100 करोड की मानहानि का दावा किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा एक बिजनेसमैन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कंपनी बेस्ट डील टीवी के एक मामले में उनके खिलाफ दर्ज कराया था। पीडित बिजनेसमैन चार महीने तक पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। तब पीडित ने कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाई। बाद में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ही कोंनगांव पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि उस समय इस मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी या उनके पति राज कुंद्रा की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब