शीघ्र खुलवाएं नलकूप की बंद पाइप लाइन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 मई 2017, 6:08 PM (IST)

बदायूं। दातागंज में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम अटसेना के उमेश चन्द्र सक्सेना ने जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव से शिकायत की कि नलकूप की पाइप लाइन बंद होने के कारण सिंचाई में असुविधा होती है। इसको खुलवाने से किसानों को सिंचाई करने में आसानी होगी। डीएम ने नलकूप के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर बंद पाइप लाइन को खुलवाया जाए।

ग्राम सैंजनी के प्रधान ने बंद चकरोडों को खुलवाने की फरियाद की। डीएम ने उप जिलाधिकारी दातागंज रण विजय सिंह को निर्देश दिए कि मौका मुआयना कर चकरोडों की पैमाइश कराई जाए और उन्हें अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। ग्राम बिहारीपुर के अफजाल हुसैन ने शिकायत की कि वह अपने नलकूप के कनेक्शन हेतु स्टीमेट राशि जमा कर चुका है फिर भी अब तक विद्युत लाइन के लिए सामान नहीं मिला। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अभियन्ता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे