जिदान ने रोनाल्डो को इसलिए बताया अद्वितीय व सबसे अलग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 मई 2017, 12:10 PM (IST)

मेड्रिड। स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हमेशा मुश्किल वक्त में टीम का साथ दिया है। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने सेविला के खिलाफ स्पेनिश लीग मुकाबले में हैट्रिक लगाई। रियल ने रविवार को खेला गया यह मैच 4-1 से जीता।

रोनाल्डो ने रियल के लिए अपना 401वां गोल किया। फ्रांस के पूर्व स्टार फुटबॉलर जिदान ने क्लब की वेबसाइट पर कहा, रोनाल्डो गोल करने में तो अव्वल हैं ही, उन्होंने हमेशा मुश्किल समय में टीम के लिए कुछ असाधारण किया है।

यही काण है कि वे सबसे अलग और अद्वितीय हैं। जिदान ने अपनी पूरी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा, यह टीम शानदार है। हम जब भी मुश्किल में होते हैं तो हमने हमेशा अलग अंदाज का खेल दिखाया है।

प्रीमियर लीग : लीवरपूल ने वेस्ट हैम को 4-0 से हराया


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रविवार रात को वेस्ट हैम को 4-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ लीवरपूल की चैम्पियंस लीग के अगले संस्करण में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं। मैच के पहले हाफ में डेनियल स्टुरिज ने 35वें मिनट में गोल दागकर लीवरपूल का खाता खोला।

इसके बाद दूसरे हाफ में वेस्ट हैम को गोल करने का एक भी अवसर न देते हुए लीवरपूल ने तीन और गोल दागे। टीम के लिए ये तीन गोल कोटिन्हो (57वें, 61वें मिनट) और डिवोक ओरीजी (76) ने किए। लीग सूची में लीवरपूल 73 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वह चौथे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब से केवल एक अंक आगे है, वहीं वेस्ट हैम 42 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज