पठानकोट आतंकी हमले में शहीद सैनिक के परिजनों पर हमला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 मई 2017, 7:00 PM (IST)

गुरदासपुर। पठानकोट आतंकी हमले में शहीद एक जवान के परिजनों परएक ट्रेवल एजेंट व उसके परिवार की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है। ये हमला एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पंजाब पुलिस ने हरदीप सिंह और उनकी पत्नी कुलविंदर कौर पर हमला करने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। कुलवंत सिंह के छोटे भाई हरदीप सिंह और उनकी पत्नी कुलविंदर कौर पर ट्रेवल एजेंट गुरनाम सिंह और अन्य ने भइनी मियां खान पुलिस स्टेशन के पास हमला किया। कुलविंदर को महिलाओं और दूसरे लोगों की ओर से सार्वजनिक तौर पर पीटा गया। मामले में पीड़ित पक्ष गुरदासपुर के चक शरीफ गांव के निवासी दंपति ने ट्रेवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ट्रेवल एजेंट पर हरदीप को विदेश भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी का आरोप था। ट्रेवल एजेंट ने हरदीप को फ्रांस भेजने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें इंडोनेशिया भेजा गया। वहां से भी उन्हें वापस भारत भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रेवल एजेंट की तलाश में जुटी है। जो फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे