दिलचस्प मोड पर पहुंचा पाकिस्तान-इंडीज के बीच तीसरा टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 मई 2017, 12:10 PM (IST)

रोसेऊ (डोमिनिका)। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यहां जारी सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के चार दिन पूरे हो चुके हैं और इंडीज को अब अंतिम दिन जीत के लिए 297 रन और चाहिए और उसके नौ विकेट बचे हैं। वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में सात रन पर एक विकेट हो गया है। किरोन पॉवेल को यासिर शाह ने पैवेलियन लौटा दिया। क्रेग ब्रेथवेट (3) क्रीज पर हैं।

इससे पहले इंडीज ने शनिवार सुबह अपनी पहली पारी 218/5 रन से आगे बढ़ाई। इंडीज की पारी 115 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। किरोन पॉवेल ने 31 और कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। मोहम्मद अब्बास ने पांच, यासिर शाह ने तीन और मोहम्मद आमिर व अजहर अली ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 57 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बना इंडीज के सामने 304 रन का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 55 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए।

अपने करिअर की अंतिम पारी खेलने वाले यूनुस खान ने 35 और कप्तान मिसबाह उल हक ने दो रन बनाए। मोहम्मद आमिर ने 27, शान मसूद ने 21 और हसन अली ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। जोसेफ ने तीन, शेन गेब्रियल व देवेंद्र बिशू ने 2-2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - यह कमाल करने वाले 7वें बल्लेबाज बने एमएस धोनी, देखें टॉप-10