स्मिथ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये बताए हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 मई 2017, 6:14 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली डयेरडेविल्स के हाथों सात रनों से मिली हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम ने क्षेत्ररक्षण करते हुए कुछ रन ज्यादा दे दिए जो बाद में अहम साबित हुए। दिल्ली ने शुक्रवार को अपने घरेलू फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। पुणे की टीम लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।

इस हार के बाद पुणे के समाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में जाने के लिए करो या मरो की स्थिति है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाला मुकाबला जीतना होगा। मैच के बाद स्मिथ ने कहा, हमने क्षेत्ररक्षण में कमी के कारण कुछ रन ज्यादा दे दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

160 का स्कोर ठीक था। साथ ही अहम समय पर विकेट खोना भी हमें महंगा पड़ा। उन्होंने कहा, हम एक समय पर एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। आप कई बार मुश्किल हालात में टूट जाते हैं, लेकिन आपको ऐसे कुछ मैच जीतने होते हैं। हमारे लिए हर मैच फाइनल है। हमने अच्छी क्रिकेट खेली। आप हर मैच नहीं जीत सकते।

(IANS)

ये भी पढ़ें - IPL : विराट कोहली हैं नं.1 पोजिशन पर, ये हैं हर टीम के टॉप बल्लेबाज