एम्स की ओपीडी सर्विस बंद रही, मरीज हुए परेशान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 मई 2017, 11:23 PM (IST)

बासनी (जोधपुर)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार को सरकारी छुट्टी के दिन ओपीडी सर्विस बंद रही। इस कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा। मरीज और उनके परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए एम्स की कार्यप्रणाली बदलने की मांग भी की। एम्स के सूचना पट्ट पर भी सरकारी अवकाश की सूचना न होने से मरीज दिन भर भ्रमित रहे।

एम्स में बुधवार को बुद्धपूर्णिमा के चलते ओपीडी सर्विस बंद होने से पूछताछ काउंटर पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। ऐसे में यहां सुबह दूर-दराज के गांव और ढाणियों से आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। एक मरीज ने बताया कि वह 150 किलोमीटर दूर से पैर में दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर को दिखाने आया था, लेकिन यहां पर्ची व पंजीयन कार्ड बनाने के लिए कोई नहीं मिला। इसी प्रकार शहर से आए कई मरीजों को निराश लौटना पड़ा।
इस संबंध में एम्स अस्पताल अधीक्षक अरविंद सिन्हा का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ। अब एक-दो दिन में लिस्ट ऑफ हॉलीडे सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। उसके बाद मरीजों को परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे