मुख्यमंत्री ने मां के दरबार मे लगाई धोक, गुरुकुल खोलने की जताई इच्छा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 मई 2017, 8:00 PM (IST)

बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को मां त्रिपुरा सुंदरी के दरबार मे धोक लगाई और पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सीएम ने बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी और बेणेश्वरधाम को जन-जन की आस्था का केन्द्र बताया। इसके बाद सीएम ने मंच पर ध्यान योगी उत्तम स्वामी के चरणों में धोक लगाई और उनका फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर राजे ने कहा कि आज का युवा धर्म की राह से भटक रहा है, इसलिए मैं चाहती हूं कि यहां एक गुरुकुल बनाया जाए और युवाओं को धर्म से जोडक़र उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाएं। इसके लिए राजस्थान सरकार हरसंभव मदद करने को तैयार है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी माता मंदिर में छह दिवसीय शिखर प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इसी के चलते सीएम ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।

भरतपुर हादसे के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भरतपुर में शादी समारोह के दौरान हुए हादसे पर सीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम का त्रिपुरा हेलिपेड पर राज्यमंत्री धनसिह रावत, सांसद मानशंकर निनामा, संसदीय सचिव भीमा डामोर ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बांसवाड़ा जिला पुलिस की ओर से सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!