IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 मई 2017, 3:21 PM (IST)

नई दिल्ली। आईपीएल-10 में बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांच में बाजी मारी। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दिल्ली ने गुजरात लॉयंस को 2 गेंद पहले 2 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की जीत के हीरो रहे दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।

अंडर-19 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके और घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलने वाले 22 वर्षीय अय्यर ने 57 गेंदों पर 15 चौकों व दो छक्कों की मदद से 96 रन ठोके। हालांकि वे अनलकी रहे कि सिर्फ चार रन से आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए। अय्यर आईपीएल-10 की एक पारी में सर्वाधिक चौके जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

अब हम देखेंगे आईपीएल-10 की सर्वाधिक चौकों वाली 9 और पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शॉन मार्श

कब : 28 अप्रैल 2017
कहां : मोहाली
टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
विरुद्ध : सनराइजर्स हैदराबाद
पारी का विवरण : 84 रन, 50 गेंद, 14 चौके, 2 छक्के
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 26 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

गौतम गंभीर

कब : 7 अप्रैल 2017
कहां : राजकोट
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : गुजरात लॉयंस
पारी का विवरण : 76 रन, 48 गेंद, 12 चौके
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 31 गेंद पहले 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शर्मनाक हार के बाद विराट बोले-कप्तान के लिए टिप्पणी करना मुश्किल

युवराज सिंह

कब : 2 मई 2017
कहां : दिल्ली
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
पारी का विवरण : 70 रन, 41 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का
नतीजा : दिल्ली डेयरडेविल्स 5 गेंद पहले 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10

गौतम गंभीर

कब : 13 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
पारी का विवरण : 72 रन, 49 गेंद, 11 चौके, 0 छक्के
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 21 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

गौतम गंभीर

कब : 28 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
पारी का विवरण : 71 रन, 52 गेंद, 11 चौके
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 22 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - शर्मनाक हार के बाद विराट बोले-कप्तान के लिए टिप्पणी करना मुश्किल

डेविड वार्नर

कब : 30 अप्रैल 2017
कहां : हैदराबाद
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
विरुद्ध : कोलकाता नाइट राइडर्स
पारी का विवरण : 126 रन, 59 गेंद, 10 चौके, 8 छक्के
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 48 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सुनील नरेन

कब : 21 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : गुजरात लॉयंस
पारी का विवरण : 42 रन, 17 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का
नतीजा : गुजरात लॉयंस 10 गेंद पहले 4 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

मनन वोहरा

कब : 17 अप्रैल 2017
कहां : हैदराबाद
टीम : किंग्स इलेबन पंजाब
विरुद्ध : सनराइजर्स हैदराबाद
पारी का विवरण : 95 रन, 50 गेंद, 9 चौके, 5 छक्के
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 5 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

सुरेश रैना

कब : 21 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : गुजरात लॉयंस
विरुद्ध : कोलकाता नाइट राइडर्स
पारी का विवरण : 84 रन, 46 गेंद, 9 चौके, 4 छक्के
नतीजा : गुजरात लॉयंस 10 गेंद पहले 4 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10