केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव गणना शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मई 2017, 3:30 PM (IST)

भरतपुर। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना में वन्यजीव गणना बुधवार को प्रारम्भ हुई जो कि गुरुवार को सुबह 8 बजे तक पूरी होगी। वन्यजीव गणना में नेचर गाइड, रिक्शा चालक घना स्टाफ की मदद ली जा रही है। वन्यजीव गणना के दौरान राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों का प्रवेश बंद रखा गया है। घना के वन्यजीव रेंजर महेश शर्मा ने बताया कि गणना का प्रशिक्षण मंगलवार शाम को 25 नेचर गाइड, 44 रिक्शा चालक एवं स्टाफ के 45 लोगों को दिया गया। उन्हें गणना का तरीका, सावधानियों के बारे में भी समझाया गया। ये प्रशिक्षण घना के निदेशक बीजो जॉय, रेंजर महेश शर्मा मनोज यादव ने दिया। गणना के लिए मचान बनाकर पैंथर व अन्य वन्यजीवों पर नजर रखी जा रही है। गणना के लिए 36 वाटर पाइंट बनाए गए हैं। गणनाकर्ताओं को सामग्री में ग्लुकोज पाउडर, पानी की सुराही, गिलास, बैठने को दरी पट्टी, गणना प्रपत्र, पेंसिल, पैड, मच्छरों से बचाव की क्रीम, सुबह शाम को भोजन के टिफिन मौके पर ही पहुंचाए की व्यवस्था की गई है। गणना करने वाले वाटर होल्स पर पानी पीने आने वाले वन्य जीवों की गिनती कर रहैं हंै। जिसमें पैंथर के अलावा, सियार, खरगोश, जंगली सुअर, नील गाय, हिरन, लोमड़ी, सेही, सियागोश, जंगली सुअर, चीतल, बिज्जु आदि वन्य जीवों के अलावा मोर, सारस, वल्चर बड़े पक्षियों की भी गणना भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे