जिले में मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविरों का हुआ शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मई 2017, 2:44 PM (IST)

बूंदी। जिले में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान के तहत शिविरों का बुधवार को नगर परिषद परिसर में शुभारम्भ हुआ। बूंदी विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी की उपस्थिति में जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार फीता काटकर शिविरों का उद्घाटन किया। अभियान के तहत जिले की अन्य नगर पालिकाओं में शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विधायक अशोक डोगरा के साथ शिविर में किए जाने वाले कार्यों के लिए नगर परिषद के विभिन्न अनुभागों की ओर से लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही कार्मिकों के कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि शिविरों में 17 अक्टूबर 1999 से पूर्व सिवायचक एवं कृषि भूमि पर बने मकानों के पट्टे शिविर के माध्यम से जारी कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत आयोजित शिविरों में पात्र व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाए। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में आवास के पट्टे बनने से आमजन को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील भी की कि आयोजित शिविरों में पहुंचकर इनका अधिकाधिक लाभ उठाएं।
जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि आमजन अपने पट्टे संबंधी समस्या का समाधान करवाकर भरपूर लाभ उठाएं और राज्य सरकार के अभियान से लाभान्वित हों। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का रजिस्टर संधारित किया जाए। साथ ही प्रार्थना पत्र प्राप्त करने के बाद आवेदक को पावती रसीद भी दी जाए।
नगर परिषद परिसर में आयोजित शिविर में विधायक अशोक डोगरा ने एक लाभार्थी को पट्टा भी वितरित किया। शिविर में जन्म-मृत्यु रजिस्टे्रशन की सुविधा भी आमजन के लिए मुहैया करवाई जा रही है। नगर परिषद आयुक्त दीपक नागर ने बताया कि बुधवार को वार्ड 1, 7 एवं 8 के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी.पवन, पार्षद योगेन्द्र जैन, महावीर खंगार, नगर परिषद आयुक्त दीपक नागर, सहायक अभियंता अरूणेश शर्मा सहित नगर परिषद बूंदी के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे