एसआई को युवती ने प्रसाद में दिया जहर, हालत बिगड़ी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मई 2017, 1:32 PM (IST)

जयपुर। प्रतापनगर थाने मे नियुक्त सब-इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह को मंगलवार रात एक युवती ने थाने में प्रसाद के रूप में दो लड्डू दिए, जिनको खाने के बाद एसआई को उल्टियां शुरू हो गई। गंभीर हालत में देर रात उसे नारायणा हृदयालय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बुधवार सुबह एसआई गजेन्द्र सिंह का हाल जानने डीसीपी इस्ट कूंवर राष्ट्रदीप सिंह अस्पताल पहुंचे। चिकित्सको के मुताबिक एसआई की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है।
इधर एसआई को थाने में आकर जहरीला लड्डू खिलाने वाली युवती का पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाने में तैनात एसआई गजेन्द्र सिंह रात को थाने पर ही ड्यूटी पर थे। इस बीच उनकी जानकार युवती किसी काम से थाने आई। उसने एसआई को बालाजी का प्रसाद बता कर दो लड्डू दिए, जिनको खाने के बाद गजेन्द्र सिंह को उल्टियां शुरू हो गई। यह देख युवती मौका देख कर फरार हो गई। बाद में अन्य पुलिसकर्मियो ने एसएचओ को सूचना दी और एसआई को अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों के मुताबिक जहरीली वस्तु के सेवन से थानेदार की तबीयत बिगड़ी है। पुलिस को दिए बयान में गजेन्द्र ने युवती का नाम बताते हुए कहां कि उसने जहर मिले लड्डू खिला दिए हैं। अब पुलिस उस युवती की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवती का अक्सर थाने में आना-जाना लगा रहता था। प्रतापनगर के एसआई गजेन्द्र सिंह पहले भी पारिवारिक मामले में विवादों में रहे हैं। जब वह महेश नगर थाने में थे, तब उनकी बेटी ने पिता पर प्रताडऩ़ा का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली थी। इस पर केस दर्ज होने के बाद गजेन्द्र को जेल भी जाना पड़ा था। जेल से जमानत मिलने व बहाली के बाद वह फिर से पुलिस में आ गए। बहाली के बाद वह एसएआई से एसआई बने और तब से प्रतापनगर थाने में ही तैनात है। महिला से एसआई के संबंधो को लेकर थाने में कई तरह की चर्चाए चल रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे