बारातियों पर धार्मिक स्थल से कंकड़ फेंकने से अफरा-तफरी, पुलिस जाब्ता तैनात

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 मई 2017, 7:30 PM (IST)

टोंक। पुरानी टोंक पुलिस थानांतर्गत बमोर दरवाजा स्थित एक संप्रदाय विशेष के धार्मिक स्थल के सामने से गुजर रही बारात में डीजे पर नाचते बारातियों पर एक किशोर ने कंकड़ व पानी फेंक दिया। इससे हंगामा हो गया। बारातियों के गुस्से को भांपते हुए एक संप्रदाय विशेष की दुकानें बंद हो गईं, जिससे अफरातफरी मच गई। बाद में मौके पर पहुंची पुरानी टोंक पुलिस ने बारातियों को समझाइश करके रवाना किया। घटना के बाद दो संप्रदायों के बीच व्याप्त तनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

उल्लेखनीय है पांच दिन पूर्व भी धन्नातलाई क्षेत्र में धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने को लेकर बैरवा जाति के बारातियों से एक संप्रदाय विशेष के कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी। इसके बावजूद ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस के सतर्क नहीं होने से मंगलवार को फिर दो संप्रदायों के बीच तनाव हो गया।

जानकारी के अनुसार माणक चौक पुरानी टोंक से मंगलवार सुबह गुर्जर जाति की बारात बमोर दरवाजा होते हुए आ रही थी। बारात में डीजे पर बाराती नाच रहे थे। बमोर दरवाजे के समीप ही एक संप्रदाय विशेष के धार्मिकस्थल से नाबालिग किशोर ने बारातियों पर पानी एवं कंकड़ फेंकना शुरू कर दिया। बारातियों में शामिल लोगों ने उसे धमकाया, लेकिन उस पर असर नहीं हुआ तो गुस्साए बारातियों ने हंगामा कर दिया। देखते ही देखते वहां अफरातफरी मच गई और लोग दुकानें बंद कर भाग छूटे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाद में पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा एवं पुरानी टोंक थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारातियों से समझाइश की। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। इसके बावजूद पुलिस सतर्क होने के बजाय इसे सामान्य घटना बता रही है।



ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा