मनरेगा में हर श्रमिक को मिले काम : सुबेसिंह यादव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 मई 2017, 7:16 PM (IST)

टोंक। जिला कलेक्टर सुबे सिंह यादव ने कहा कि मरनेगा में जो भी श्रमिक काम करना चाहे, उसे काम मिलना चाहिए। उनकी जनसुवाई, चौपाल एवं निरीक्षण के दौरान अगर शिकायत मिली तो संबंधित जिम्मेदार कार्मिक के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर ने मंगलवार को पंचायत समिति मालपुरा की ग्राम पंचायत गनवर में हुई जनसुनवाई एवं राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार के दौरान यह बात कही।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविरों में राजस्व संबंधी कार्यों के साथ विभिन्न विभागों में संचालित व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को भी शामिल कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में संबंधित उपखंड के ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहें, ताकि कार्य शीघ्रता से पूरे हो सके। साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी इन शिविरों की मॉनीटरिंग करें। इन शिविरों में जो काम जिला, पंचायत समिति या उपखंड स्तर पर होते थे वे अब ग्राम पंचायत स्तर पर हो सकेंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला कलेक्टर के समक्ष लोगों एवं विद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा ने विद्यालय के क्रमोन्नत होने के बाद छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में विद्यालय भवन छोटा पडऩे की बात कही। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के बाद वर्तमान विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों के पोषाहार को चखकर गुणवत्ता को परखा। पोषाहार प्रभारी को भोजन में नमक, मिर्च व तेल की मात्रा कम रखने के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी मालपुरा शंकरलाल सैनी ने कहा कि ग्रामवासी पट्टा आवंटन एवं राजस्व लोक अदालत शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाएं। शिविर एवं जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शिविर में विभागों द्वारा व्यक्तिगत लाभ के किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में विकास अधिकारी भूराराम बलाई, सरपंच अंबालाल भी मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर