इस मामले में टॉप-10 में उनादकत ऐसे हैं इकलौते गेंदबाज, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 मई 2017, 5:16 PM (IST)

नई दिल्ली। आईपीएल-10 में अभी तक 48 मुकाबले हो चुके हैं और 12 मैच और बाकी हैं। बल्लेबाजों का खेल माने जाने वाले इस टी20 फॉर्मेट में कई कमाल के गेंदबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत ने शनिवार (6 मई) को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबद के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।

उनादकत ने हैट्रिक बनाते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटक पुणे की जीत सुनिश्चित की। उनादकत का यह गेंदबाजी विश्लेषण आईपीएल-10 का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हालांकि वे टॉप-10 की लिस्ट में शुमार एकमात्र बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। 25 साल के उनादकत ने भारत के लिए एक टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

आईए अब नजर डालें आईपीएल-10 के 9 और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एंड्रयू टाई

कब : 14 अप्रैल 2017
कहां : राजकोट
टीम : गुजरात लॉयंस
विरुद्ध : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-17-5
नतीजा : गुजरात लॉयंस 12 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

भुवनेश्वर कुमार

कब : 17 अप्रैल 2017
कहां : हैदराबाद
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-19-5
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 5 रन से जीता

ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10

सैमुअल बद्री

कब : 14 अप्रैल 2017
कहां : बेंगलुरू
टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
विरुद्ध : मुंबई इंडियंस
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-9-4
नतीजा : मुंबई इंडियंस 7 गेंद पहले 4 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

संदीप शर्मा

कब : 30 अप्रैल 2017
कहां : मोहाली
टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-20-4
नतीजा : किंग्स इलेवन पंजाब 73 गेंद पहले 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10

क्रिस मौरिस

कब : 19 अप्रैल 2017
कहां : हैदराबाद
टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स
विरुद्ध : सनराइजर्स हैदराबाद
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-26-4
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 15 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10

सिद्धार्थ कौल

कब : 6 मई 2017
कहां : हैदराबाद
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
विरुद्ध : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-29-4
नतीजा : राइजिंग पुणे सुपरजाएंट 12 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : लसिथ मलिंगा ने पार किया यह आंकडा, इन 2 से ही हैं पीछे, देखें टॉप 10

उमेश यादव

कब : 13 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : किंग्स इलेवन पंजाब
गेंदबाजी विश्लेषण : 4-0-33-4
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 21 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

कोलिन डी ग्रेंडहोमे

कब : 23 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
गेंदबाजी विश्लेषण : 1.4-0-4-3
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 82 रन से जीता


ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10

क्रिस वोक्स

कब : 23 अप्रैल 2017
कहां : कोलकाता
टीम : कोलकाता नाइट राइडर्स
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
गेंदबाजी विश्लेषण : 2-0-6-3
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 82 रन से जीता

ये भी पढ़ें - IPL : स्टंपिंग के मामले में नं.1 विकेटकीपर बने उथप्पा, देखें टॉप-10