ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे पेंशन के आवेदन पत्र

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 मई 2017, 5:07 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए राज्य में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। पात्र आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कंप्यूटराइजेशन के वर्तमान दौर में अधिकतर कार्य पेपर लेस की ओर अग्रसर है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास प्रवेश योजना, अनुप्रति योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, आवासीय विद्यालय प्रवेश आदि योजनाएं ऑनलाइन की जा चुकी हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अत्यंत गरीब निर्धन तबके के लिए होती है। हो सकता है प्रक्रिया के प्रारंभिक चरणों में ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन राज्य में लगभग 40 हजार ई-मित्र केंद्र कियोस्क की सुविधा एवं नियमों की प्रक्रिया में परेशानी और सुधारात्मक कदमों को दृष्टिगत रखते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन के बाद संबंधित कार्यालय द्वारा समय पर आवेदन पत्र का निस्तारण नहीं किया जाता है। शहरी क्षेत्र के स्वायत्तशासी निकाय में हजारों पेंशन के आवेदन पत्र लंबित हैं, वहीं पेंशन स्वीकृति करने की प्रक्रिया भी काफी धीमी है। इस समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन करने से यह पता चल सकेगा कि किस-किस कार्यालय में किस-किस दिनांक से पेंशन के आवेदन पत्र लंबित हैं, इससे पेंशन प्रकरणों की प्रभावी मॉनीटरिंग कर आवेदन पत्रों का तत्परता से निस्तारण किया जा सकेगा।


ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!