बाहुबली- 2: भल्लालदेव का रथ सांडो ने नहीं तो किसने खींचा है ?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 मई 2017, 5:21 PM (IST)

कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस सवाल का जवाब हाल ही में आई फिल्म बाहुबली-2: द कनक्लूजन में मिल गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट ने भारतीय फिल्म जगत में जितनी खलबली मचाई थी, उससे 4 गुना पार्ट-2 ने मचा दी है। फिल्म की कमाई ने भी सिनेमा जगत में काफी उठक-पटक मचा दी है। यह भारत की पहली फिल्म है जिसने एक हजार रूपए का शानदार कलेक्शन किया है। हालांकि यह एक दक्षिण भारतीय फिल्म है लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म में जबरदस्त विज्युअल इफेक्ट्स (तकनीक) का इस्तेमाल हुआ है। इन वीएफएक्स ने इस फिल्म के सभी दृश्यों में चार चांद लगाने का काम किया है। हालांकि इस फिल्म वीएफएक्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा मात्रा में किया गया है लेकिन वास्तविक टेकनोलाॅजी का भी यहां पूरा उपयोग किया गया है। यह वास्तविक तकनीक भल्लादेव के किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती के रथ में अपनाई गई है। अब आप कहेंगे कि वहां तो घोडे और सांड को खिचते हुए बताया गया है लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भल्लालदेव के रथ को फिल्म के पहले पार्ट में घोडे और दूसरे पार्ट सांड दौडते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन असल में यह रथ घोडे और सांड की खींचने से नहीं, बल्कि पाॅपुलर राॅयल एनफील्ड के इंजन से दौडा है। एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोडेक्शन डिजाइनर साबू रिरिल ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भल्लालदेव का रथ राॅयल एनफील्ड के इंजन से तैयार किया गया है। अगर आप गौर करेंगे कि आगे की तरफ से इस रथ को पूरा तरह पैक किया गया था। इस रथ के नीचे की तरफ राॅयल एनफील्ड का दमदार इंजन और एक कार का स्टीयरिंग भी लगा था जिसे एक ड्राइवर ने चलाया है।

ये भी पढ़ें - Special: कुटिल मुस्कान, झुकी कमर, तल्ख संवाद अर्थात् ललिता पवार

हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस रथ को दौडाने के लिए कौनसी राॅयल एनफील्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि राॅयल एनफील्ड के 4 इंजन भारत में उपलब्ध हैं जो 350सीसी, 500सीसी, 535सीसी और 411सीसी पावर के साथ उपलब्ध हैं। अतः माना जा रहा है कि इन्हीं चारों में से किसी एक इंजन का इस्तेमाल यहां हुआ है। अब जब यह पता चल ही गया है कि इस रथ को घोडे या सांड नहीं बल्कि राॅयल एनफील्ड के इंजन से भगाया जा रहा है। अब माना जा सकता है कि राणा दग्गुबती ने रथ नहीं बल्कि राॅयल एनफील्ड की सवारी की है।

ये भी पढ़ें - 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

आपको बता दें कि बाहुबली-2: द कनक्लूजन भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बडी और कमाऊ फिल्म बन चुकी है। इसे सिनेमाघरों में लगे 10 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और इस फिल्म ने एक हजार करोड़ रूपए कमा लिए हैं। रिलीज के 10 दिन के बाद भी देश के कई शहरों में इसके टिकिट नहीं मिल रहे हैं। हालांकि इस फिल्म में कई गलतियां हुई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, लेकिन पिछली फिल्म में छूटे एक सवाल का जवाब जानने वालों की भीड अब तक कम नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद