सीएम अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों संग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 मई 2017, 2:16 PM (IST)

अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को अपनी सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में प्रार्थना की। सिखों के पवित्र धर्मस्थल हरमंदिर साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा अमरिंदर को सिरोपा (गुरुद्वारे में दिया जाने वाला पवित्र पीले रंगा का कपड़ा) भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत उनके कैबिनेट मंत्री भी थे।

उसके बाद अमरिंदर और अन्य नेताओं ने जलियांवाला बाग जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने उसके बाद हिंदुओं के मंदिर दुर्गियाना मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।

जाखड़ ने मीडिया से कहा, हम यहां प्रार्थना करने और पंजाब को आतंकवाद और मादक पदार्थों के दौर से बाहर निकालने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करने आए हैं।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अमरिंदर सिंह पर स्वर्ण मंदिर जाकर प्रार्थना करने का समय नहीं होने को लेकर निशाना साधा था।


आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे