डायरिया से एक दर्जन बीमार, हाथ पर हाथ धरे बैठी है सीएमओ की टीम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 मई 2017, 09:40 AM (IST)

सुल्तानपुर। योगी राज में भी यहां स्वास्थ्य महकमा अपने कर्तव्यों के प्रति कितना सजग है उसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है के तेज़ गर्मी में डायरिया का प्राकोप बढ़ गया लेकिन सीएमओ की टीम अभी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जानकारी के अनुसार ताज़ा मामला लम्भुआ तहसील के शाहपुर हरिवंश गांव का ही है। यहां करीब वृद्ध, जवान और बच्चों को मिलाकर क़रीब एक दर्जन लोग डायरिया का शिकार हुए। लेकिन स्वास्थय महकमे की उदासीनता के चलते उन्हें गांव के ही डाक्टरों से इलाज लेना पड़ा।

दरअसल कारण ये बताया जा रहा है कि स्वास्थय महकमे की ओर से इसकी रोकथाम के लिए सीएचसी में कोई व्यापक क़दम नहीं उठाए गए हैं। इस कारण शिप्रा, नर्वदा देवी, शिवांगी आदि को प्राइवेट में ही इलाज कराने पर बाध्य होना पड़ा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सीएमओ ने नहीं उठाया सीयूजी नम्बर

इस बाबत जानकारी के लिए जब मुख्य चिकित्साधिकारी रमेश चंद्र चौधरी से सीयूजी नम्बर पर जानकारी चाही गई के महकमे के ओर से इससे निपटने के लिए क्या क़दम उठाया गया है तो उन्होंने मोबाइल फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा। हो सकता है के साहब किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में आपरेशन में व्यस्त रहे हों।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’