मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 मई 2017, 8:57 PM (IST)

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई कर दो युवकों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने बताया कि अरोपी मंगल वर्मा (26) निवासी खिचड़ीपुर थाना कल्याणपुरी नई दिल्ली और ईश्वर पांचाल (27) निवासी उकलाना मंडी जिला हिसार हरियाणा हाल शिव अपार्टमेंट दवाल बाग फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम लेकर और फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से ठगी करते थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ माकन्नाराम माली ने इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कराया था। पीडि़त ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अखबार में विज्ञापन के आधार पर आरोपियों से संपर्क कर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उनके बताए खाते में 28,250 रुपए जमा करा दिए। जब काफी लंबे समय तक टावर नहीं लगा तो ठगी होने का अहसास हुआ।

डाक से भेजते दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेने के बाद डाक से दस्तावेज भेजते थे। पीडि़त को फर्जी सरकारी दस्तावेज डाक से प्राप्त होते तो वह आरोपियों के बहकाबे में आ जाते थे और उनके बताए खाते में रुपए डलवा देते थे। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी फर्जी सरकारी दस्तावेज कहां से और कैसे बनवाते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे