अलग-थलग पड़े कपिल मिश्रा! केजरीवाल के बचाव में उतरे कुमार विश्वास

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 मई 2017, 4:58 PM (IST)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास ने भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रविवार को बचाव किया। ऐसे में अब लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाने वाले आप नेता कपिल मिश्रा अकेले पड़ गए हैं। मिश्रा को कुमार विश्वास का करीबी माना जाता है। लेकिन, अब कुमार विश्वास भी केजरीवाल के समर्थन में खड़े हो गए है। विश्वास ने कहा कि केजरीवाल का सबसे बड़ा दुश्मन भी उनके भ्रष्ट होने की कल्पना नहीं कर सकता।

आप मंत्रिमंडल से एक दिन पहले बाहर किए गए कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर अपने एक अन्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। कपिल ने एक अन्य आरोप में कहा है कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार की 50 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में मदद की। कपिल मिश्रा को आप में कुमार विश्वास के करीबियों में माना जाता रहा है।

विश्वास ने यहां पत्रकारों से कहा, अगर कहीं कुछ गलत हुआ है, तो उन्हें पार्टी के अंदर इस बात को उठाना चाहिए था। लेकिन बिना किसी सबूत के सार्वजनिक तौर पर इस तरह के आरोप लगाना सही नहीं है। विश्वास ने कहा, इन आरोपों से मुझे दुख हुआ है। इसके कारण पार्टी के कार्यकर्ता भी निराश हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुमार विश्वास ने आगे कहा कि अगर मिश्रा के पास जैन या केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं या मेरे सहित किसी भी पार्टी सदस्य के खिलाफ, तो उन्हें पार्टी के अंदर उसे सामने लाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इस मामले पर आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी। विश्वास ने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि मुझे केजरीवाल पर पूरा भरोसा है कि वह रिश्वत नहीं ले सकते। उनका सबसे बड़ा दुश्मन भी इस पर भरोसा नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें - ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग