क्या भाजपा सांसद वरुण गांधी हैं लापता !

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 मई 2017, 8:55 PM (IST)

सुल्तानपुर। भाजपा सांसद क्या सचमुच लापता हैं। शायद नहीं। लेकिन शहर के कोतवाली थाने में वरुण गांधी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। ये तहरीर कक्कू पांडेय यूथ बिग्रेड समिति के संगठन अध्यक्ष सोमेश मिश्रा की ओर से दी गई है।

विकास के नाम पर वोट मांग केंद्र की सत्ता में आने वाली बीजेपी के दावों में कितनी सच्चाई है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शहर के कोतवाली थाने में भाजपा सांसद वरुण गांधी के गुमशुदगी की तहरीर दी गई है। तहरीर में लिखा है कि यहां के बीजेपी सांसद पिछले कई महीनों से लापता हैं। उनका कहना है कि वे कई बार कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय पर भी मिलने गए, लेकिन वे नहीं मिले। जिसके चलते संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में समस्या आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद की गुमशुदगी के चलते जिला निगरानी समिति की बैठक भी तीन बार निरस्त हो चुकी है और विकास के क्षेत्र में जनपद पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वरुण गांधी ने कहा था कि वे हर महीने तीन दिन इलाके में रहेंगे। लेकिन चुनाव बाद वे दिखना ही बंद हो गए हैं। उनकी गैर मौजूदगी में रहने वाले विधायक भी इलाके से गायब रहते हैं। साथ ही उनकी ओर से चुनाव के दौरान किए गए वादे भी अधूरे ही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उधर गुमशुदगी की तहरीर दर्ज होने के बाद वरुण गांधी के कार्यालय प्रभारी दयाराम अटल ने कहा कि सांसद पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा सांसद इलाके में समय कम दे रहे हों, लेकिन उनकी ओर से कराए जा रहे विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वरुण गांधी पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने बिना भेदभाव के अपने वेतन से गरीब को छत नसीब कराई है।

ये भी पढ़ें - इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर