अब सिख नेता जनमेजा सिंह तनखैया घोषित, गुरूघर में तीन दिन सेवा करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 मई 2017, 5:35 PM (IST)

अमृतसर। विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा का समर्थन लेने वाले सिख नेता जनमेजा सिंह को तनखैया घोषित किया गया है। श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई सिंह साहिबान की बैठक में जनमेजा सिंह को तनखैया घोषित किया गया। उन्हें धार्मिक सजा के तौर पर वह गुरुद्वारा जामिनी साहिब फिरोजपुर में 3 दिन गुरुघर की सेवा करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान वे जोड़ा घर, लंगर की सेवा के अलावा परिक्रमा में झाड़ू लगाएंगे।
इससे पूर्व 21 सिख नेताओं को इसी मामले में सजा सुनाई गई थी। इन नेताओं ने गत रविवार को अपनी धार्मिक सजा पूरी की। सजा पूरी करने से पूर्व नेताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब में सुबह पहले परिक्रमा में गुरबाणी का कीर्तन सुना। इसके बाद 501-501 रुपये की कड़ाह प्रसाद की देग करवाई। फिर 51-51 सौ रुपये गुरु की गोलक में अर्पित कर उसकी रसीद लेकर इसकी रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में दी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे