शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित करती है : मेघवाल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 मई 2017, 4:48 PM (IST)

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा है कि समाज शिक्षा से ही विकसित होता है, एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित कर सकती है।

मेघवाल गुरुवार को यहां राजस्थान बलाई समाज विकास समिति चाकसू द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए तबके को आगे बढाने के लिए सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। मेघवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से जहांं समाज में व्याप्त बुराइयों पर रोक लगती है, वहीं ऐसे आयोजन समाज को संगठित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 39 नवविवाहित जोड़ों को एक-एक हजार रुपए कन्यादान स्वरूप भेंट किए।
कार्यक्रम में दौसा सांसद हरीश चन्द्र मीना ने कहा कि शिक्षित समाज विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बलाई समाज की धर्मशाला की छत निर्माण के लिए सांसद कोटे से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि शिक्षा संगठन और संघर्ष समाज को आगे बढ़ाता है। उन्होंने नव-विवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को परिवार नियोजन पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी आने वाली पीढ़ी को अच्छी परवरिश एवं शिक्षा मिल सकेगी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रारंभ में बलाई समाज चाकसू के अध्यक्ष रामअवतार एवं महासचिव बाबूलाल पोरवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अंबेडकर वैलफेयर सोसायटी के महासचिव अनिल कुमार गोठवाल, बलाई समाज के महाराज गोविन्द राम एवं भवानी राम सहित बलाई समाज के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी व समाज जन उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी