दूसरा टेस्ट : अजहर-मिसबाह के दम पर पाकिस्तान ने ली बढत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 मई 2017, 12:22 PM (IST)

ब्रिजटाउन (बारबडोस)। अजहर अली और कप्तान मिसबाह उल हक की दमदार पारियों की मदद से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 81 रन की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पहली पारी में 140 ओवर में 393 रन बनाए।

जवाब में वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 14 ओवर में एक विकेट पर 40 रन हो गए थे। वेस्टइंडीज की पहली पारी 312 रन पर सिमटी थी। तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे है। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीता था। मंगलवार को पाकिस्तान ने सुबह अपनी पारी 172/3 रन से आगे बढ़ाई।

अजहर व मिसबाह ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। अजहर 278 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। मिसबाह एक बार फिर एक रन से शतक से चूक गए। मिसबाह ने 201 गेंदों पर नौ चौकों व दो छक्कों की बदौलत 99 रन जुटाए। वे पहले टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रह गए थे।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इन दोनों के बाद यासिर शाह ने 24, शादाब खान ने 16, असद शफीक ने 15 व मोहम्मद आमिर ने 10 रन का योगदान दिया। ओपनर अहमद शहजाद ने 70 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने चार व कप्तान जेसन होल्डर ने तीन और लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने तीन विकेट चटकाए।

अलझारी जोसेफ व रोस्टन चेज को एक भी विकेट नहीं मिला। जवाब में इंडीज ने दूसरी पारी में किरोन पॉवेल (6) का विकेट खो दिया। शिमरोन हेटमायेर 22 व क्रेग ब्रेथवेट आठ रन पर नाबाद हैं। एकमात्र सफलता मोहम्मद आमिर के हाथ लगी।

IPL : यूसुफ ने KKR के लिए खेला 100वां मैच, ये 9 भी कर चुके हैं कमाल