इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 मई 2017, 3:04 PM (IST)

हर लडकी की दिली ख्वाहिश होती है कि खूबसूरत दिखना। इसके लिए लडकियों कई जतन करती है। लेकिन एक एक्ट्रेस के लिए सुंदरता ही उसकी दुश्मन बन गई। जी हां, हम बात कर रहे है 24 वर्षीय कंबोडियाई एक्ट्रेस डेनी नॉन की। यहां की सरकार ने डेनी नॉन को अगले एक साल तक नई फिल्में बनाने से बैन कर दिया है।

मीडिया खबरों के अनुसार कंबोडियाई सरकार के मुताबिक मिस नॉन जरूरत से ज्यादा सुंदर है जिसके चलते उनपर प्रतिबंध लगाया गया है। इतना ही इस अभिनेत्री की तस्वीरों को लेकर चिंतित है। कंबोडिया संस्कृति और आर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक उनकी फेसबुक में डाली गई फोटोज आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं। फेसबुक में दुनिया भर के 3 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। बहरहाल सरकार के इस कदम के चलते नॉन अब अगले 1 साल तक कैमरा के सामने नहीं आ सकेंगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं डेनी नॉन का कहना है कि बाकी एक्ट्रेसेज की तुलना में वह ऐसाकुछ भी नहीं कर रही हैं जिसके कारण उन्हें बैंन किया गया।

कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य


एक्ट्रेस नॉन कहती हैं कि कंबोडिया में कई सारी सेक्सी आर्टिस्ट हैं, कुछ तो शूटिंग के वक्त मुझसे भी ज्यादा सेक्सी पोज देती हैं, किसिंग सीन्स करती हैं और इरोटिक सीन्स भी।

तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉन ने कहा कि मैं फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते वक्त अब यह कोशिश करूंगी कि मैं ज्यादा सेक्सी नहीं दिखूं जो कि मैं नैचुरली हूं।

ऎसी मसाज देखते ही कांप उठेगी रूह, कराएंगे आप

वहीं डिसिप्लिनरी काउंसिल के प्रमुख कामरोउन वंथा ने कहना है कि मिस नॉन को यह सजा दी गई है क्योंकि वह मिनिस्ट्री के साथ मई में किए गए लिखित वादे को पूरा करने में असफल रही हैं।

ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक

नॉन ने एक कंबोडियाई अखबार को बताया कि जब संस्कृति मंत्रालय के लोगों ने मुझे पहली बार बुलाया तो उन्होंने मुझे बेटी की तरह समझाया। मेरा मानना है कि मेरा पास मन मुताबिक कपड़े पहनने का अधिकार है।

ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर

नॉन ने कहा कि मिनिस्ट्री की आचार संहिता का लक्ष्य कला और संस्कृति का संरक्षण और रखरखाव करना, और देश की पहचान और कला पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभावों को रोकना है।

तस्वीरों में देखें,धरती पर मौजूद 20 खूबसूरत रास्ते

कंबोडियाई एक्ट्रेस डेनी नॉन

क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!