गवर्नर के भाषण का एक-एक शब्द प्रेरणा और ऊर्जा से भरपूर था- आरती अग्रवाल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 मई 2017, 3:34 PM (IST)

नवीन मल्होत्रा. कैथल। हरियाणा के राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में दिए गए प्रेरक सम्बोधन ने कॉलेज के छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों के सुनहरे भविष्य के निर्माण का मार्गप्रशस्त किया है। राज्यपाल के सम्बोधन ने न केवल स्टूडेंट्स, बल्कि प्राध्यापक वर्ग को भी अंत तक बांधे रखा, उनका एक-एक शब्द स्टूडेंट्स को कामयाब होने का रास्ता दिखा रहा था और इसी को लेकर जब प्राध्यापकों और छात्रों से बातचीत की गई तो उन्होंने राज्येपाल के भाषण की न केवल प्रशंसा की, बल्कि यह भी कहा कि दीक्षांत समारोह का यह सम्बोधन उनके भविष्य के लिए राम बाण सिद्ध होगा।

कालेज के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि वास्तव में गवर्नर द्वारा कहा गया एक एक शब्द प्रेरणा और ऊर्जा से भरपूर था,जो उनके लम्बे राजनीतिक और शैक्षणिक जीवन को दर्शा रहा था। उन्होंने कहा कि महाविधालय में पहली बार किसी मुख्य अतिथि के उद्बोधन से समूचा सभागार प्रभावित दिखाई दिया और सभी ने पूरी गंभीरता से उनके विचारों को सुना। आरती ने आशा व्यक्त की कि राज्यपाल द्वारा युवाओं को दिखया गया यह रास्ता उपाधि ग्रहण करने वालो के लिए कामयाबी के कई रास्ते खोलेगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे