गायों के लिए हाइटेक पार्लर, नहलाने और मसाज से लेकर...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 मई 2017, 1:06 PM (IST)

हिसार। आपने अब तक इंसानों के हाइटेक मसाज के बारे में सुना होगा। आज आपको गायों के लिए हाइटेक मसाज पार्लर के बारे में बता रहे है। यह पढकर आपको भले ही अटपटा लगे लेकिन हरियाणा में गायों के लिए यह मसाज पार्लर बनाया जा रहा है।
देसी गायों की नस्ल सुधार व दूध उत्पादन बढाने के लिए लैब रीसर्च तेज कर दिया गया है। इसके लिए लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) गायों पर रीसर्च तेज कर दिया है।

यहां गायों को फव्वारों से नहलाने और मसाज से लेकर उनकी पूरी सफाई और ग्रूमिंग का काम मशीनों से होगा। कुल मिलाकर एक तरह से यह गायों का हाइटेक मसाज पार्लर होगा। बताया जा रहा है कि इस पूरे सिस्टम को ऑटोमैटिक पार्लर नाम दिया जाएगा। मशीनों द्वारा ही इन पशुओं का दूध निकालेंगी और उनकी जरूरत के हिसाब से चारा डाल देंगी। यह सब कंप्यूटराइज्ड होगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के ऐनिमल जेनेटिक्स ऐंड ब्रीडिंग डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ एएस यादव ने कहना है कि इस हाइटेक गाय फार्म के लिए लुवास को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 3 करोड़ रुपये का बजट मिला है। यह गाय फार्म दो एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अब तक तीन विदेशी कंपनियों ने आवेदन कर भी दिया है। यह गाय फार्म अभी यूनिवर्सिटी के पुराने कैंपस में ही स्थापित किया जाएगा।

कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य