एटीएस के हत्थे चढ़े पांच मुन्नाभाई

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 अप्रैल 2017, 6:56 PM (IST)

उदयपुर। एटीएस टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पांच मुन्नाभाईयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी अभ्यर्थी बनकर बीएसटीसी परीक्षा 2017 दे रहे थे। जानकारी के मुताबिक एटीएस उदयपुर के थानाधिकारी श्याम सिंह को मुखबिर के जरिए सुचना मिली कि बीएसटीसी परीक्षा में बड़ी संख्या में फर्जी परीक्षार्थी बन जालोर इलाके के कुछ युवक परीक्षा देने आए हैं। इस पर टीम ने प्रतापनगर इलाके में स्थित हैप्पी होम स्कूल में कार्रवाई करतेह हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हुई पूछताछ में पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए चार और परीक्षार्थियों को अलग अलग सेंटर्स से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में नौ परीक्षार्थियों के होने की बात कही। टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड बना रखे थे। ऐसे में एटीएस फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की भी तलाश में जुट गई है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे