IPL में राशिद खान को इस दिग्गज से मिल रही है मदद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 अप्रैल 2017, 3:57 PM (IST)

मोहाली (पंजाब)। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का कहना है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से सबसे अच्छा अनुभव पाने की कोशिश कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में शुक्रवार रात को पंजाब क्रिकेट संघ के आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हरा दिया। राशिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ग्लेन मैक्सवेल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।

राशिद ने कहा, यह एक बड़ी लीग और बड़ा राज्य है। मैं इस लीग में सबसे अच्छा अनुभव हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। हमारे गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन मुझे अपने अनुभव से मदद दे रहे हैं। राशिद ने कहा, टीम के कोच और कप्तान से आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है। मैं इस मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार को अपने परिवार और भाई जामिल को समर्पित करता हूं।

(IANS)

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे