गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोल पम्प पर की जा रही हेराफेरी को रंगे हाथों पकड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 अप्रैल 2017, 1:23 PM (IST)

करनाल। गांव बला के एक पेट्रोल पम्प पर की जा रही हेराफेरी की गुप्ता सूचना के बाद सीपी एस बख्शीश सिंह ने बीती रात पेट्रोल पम्प की छापेमारी की और वहां पर की जा रही हेराफेरी को रंगे हाथों पकड़़ा। यहां पेट्रोल पम्प मालिक एक चिप के आधार पर पेट्रोल में हेराफेरी कर रहा था। सीपीएस बख्शीश सिंह ने एग्रो के गोदाम पर भी छापामारी की और वहां पर जाली रजिस्टर लगाकर गोदाम में ज्यादा माल को रजिस्टर में ना दिखाकर हेराफेरी करते हुए मौके पर रंगे हाथों पकड़ा और वहां पर तैनात कर्मचारी से पूरा रिकॉर्ड जब्त कर लिया

सीपी एस बख्शीश सिंह ने शनिवार को करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता के बीच इसका पूरा खुलासा किया और रजिस्टर में की गई हेराफेरी एवं बनाई गई जाली रसीदें जिनमें डेट की कटिंग की गई थी, उनको भी पत्रकारों के सामने रखा। बख्शीश सिंह ने बताया कि हरियाणा में जहां-जहां भी ऐसी ही हेराफेरी की जा रही है, वहां सभी अनाज मंडियों में और गोदामों में जांच की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिन पेट्रोल पंप मालिकों ने किसी भी प्रकार की कम तेल देने के लिए मशीनों में हेराफेरी की गई है, उन सबकी भी जांच की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सरकार से और विधानसभा में इस इस बात को उठाने की बात भी कही और खाते बाग के अधिकारियों के साथ इस सारे गोरखधंधे का पर्दाफाश करने की बात कही।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे