रेप मामले में गायत्री व सहयोगियों की जमानत खारिज, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017, 11:14 PM (IST)

अमेठी। पूर्व मंत्री गायत्री की किसी कीमत पर मुश्किल आसान होती नहीं दिखाई दे रही है। ताजा मामला आज ही का है, जब हाईकोर्ट ने रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति की जमानत पर रोक लगा दी। आपको बता दें कि 25 अप्रेल मंगलवार को रेप के मामले में सेशन कोर्ट ने गायत्री व उनके दो सहयोगियों को जमानत दी थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी। उधर हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिहा हुए उनके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस ने अमेठी पहुंचकर छापेमारी की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस मामले में राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई के दौरान जस्टिस डी बी भोसले ने आदेश दिया कि गायत्री के साथ ही आरोपी पिंटू सिंह और विकास वर्मा को भी कस्टडी में लिया जाए। राज्य सरकार ने अपील में कहा था कि ये बहुत ही सीरियस मैटर है। सरकार के वकील की ओर कहा गया कि गायत्री को बेल बिना सही तथ्यों को देखे दी गई है।
15 मार्च को गायत्री को किया था अरेस्ट
गौरतलब रहे कि एक महिला ने सपा नेता गायत्री पर गैंगरेप और अपनी नाबालिग बेटी से रेप की कोशिश का आरोप लगाया था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 15 मार्च को प्रजापति को लखनऊ से अरेस्ट किया गया था। इस केस में 17 फरवरी को गायत्री प्रजापति और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा था कि एक करीबी ने 3 साल पहले उसकी मुलाकात गायत्री से कराई थी। महिला ने कहा था कि गायत्री ने कुछ आपत्तिजनक फोटो लिए थे और कई बार ब्लैकमेल भी किया।
गायत्री के सहयोगी के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी
उधर हाईकोर्ट की ओर से बेल खारिज करने और सहयोगियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश के बाद लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस की टीम अमेठी पहुंची और उसने गायत्री के सहयोगी पिंटू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। फिलहाल एसपी अमेठी अनीस अहमद अंसारी ने ऐसी किसी भी जानकारी से इंकार किया है।

यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज